पूर्णिया कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में पीजी छात्रों को दिया गया फेयरवेल
पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग ने सत्र 2023-25 के पीजी छात्रों को फेयरवेल दिया. इस मौके पर प्रधानाचार्या प्रो सावित्री सिंह ने विदाई लेनेवाले सभी छात्र एवं छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने एवं स्वयं के स्तर पर रोजगार सृजन कर सामाजिक समरसता स्थापित करने का संकल्प दिया. अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. सुनील कुमार ने छात्रों के स्वर्णिम भविष्य की कामना की. प्रोफेसर डॉ कंचन कुमारी ने कार्यक्रम की आवश्यकता और इसके प्रभाव का विस्तार से वर्णन किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ वीएन सिंह ने करते हुए छात्र एवं छात्राओं को अर्थशास्त्र के नियमों को अपने जीवन में अपनाने पर बल दिया. अजय कुमार के क्लासिक डांस, आंचल की सुरीली आवाज तथा अंजलि के गेम प्लान ने समारोह को बेहतरीन बना दिया. प्रतीक ,लवली, निर्मल अभिषेक, छोटू, प्रीति मिश्रा, प्रिया मिश्रा, प्रियांशु, दिलवर ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सभी छात्र एवं छात्राओं को प्रधानाचार्य ने मोमेंटो प्रदान किया. मंच संचालन प्रतीक लवली, अंजलि तथा आंचल ने क्रमवार रूप से किया. कार्यक्रम में प्रो रामदयाल पासावान, प्रो मनमोहन कृष्णा, डॉ सीके मिश्रा, डॉ डीके पाठक, डॉ एसएल वर्मा, डॉ मनीष, डॉ मनीष कुमार सिंह, डॉ अंकिता विश्वकर्मा, डॉ सीता कुमारी, प्रो ज्ञानदीप गौतम, डॉ सविता ओझा, डॉ अमृता सिंह, डॉ मनोज सेन, डॉ प्रकाश रंजन दीन आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

