18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएवी में पुनः आज से शुरू होगी बस सेवा

डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा के छात्र छात्राओं और अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी

चितरा. 15 दिन बाद डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा के छात्र छात्राओं और अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी. पिछले कई दिनों से ठप पड़ी स्कूल बस सेवा आगामी छह सितंबर से अपने निर्धारित रास्तों पर पुनः संचालित होगी. इस संबंध में विद्यालय प्रबंधन ने बताया है कि स्कूल बसों की समस्या को लेकर डीटीओ और एमवीआइ ने संयुक्त रूप से 20 अगस्त 2025 को स्कूल बस का निरीक्षण किया था. इस दौरान अधिकारी द्वय ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि सभी बसें तभी संचालित होंगी जब तक उनके वैध कागजात और अनिवार्य सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित न हो जाये, जिससे बसों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया था. विद्यालय प्रबंधन ने जानकारी दी कि अब सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर ली गयी है और सक्षम प्राधिकारी से अनुमति मिलने के बाद बस सेवा बहाल की जा रही है. वहीं, दूसरी ओर कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद, एपीएमटी के मिश्रा, विनय शर्मा, बस मालिक राम मोहन चौधरी व अभिभावक प्रतिनिधि रघुनंदन सिंह के साथ वार्ता हुई. जिसमें कहा गया है कि नये टेंडर होने तक बस चलाया जाये. वहीं, दूसरी ओर स्कूल की बस सेवा ठप रहने से ग्रामीण इलाकों के अभिभावकों को बच्चों को स्कूल लाने-ले जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel