आज से मुस्तैद रहेंगे 10 हजार पुलिसकर्मीसंवाददाता, कोलकाता दुर्गा पूजा के मद्देनजर महानगर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. शुक्रवार से शहर के विभिन्न इलाकों में करीब 10 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी, जो ट्रैफिक, भीड़ नियंत्रण और पूजा मंडपों की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे. पुलिस प्रशासन का उद्देश्य किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित करना है. सूत्रों के अनुसार, पुलिसकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती पूजा के दौरान प्रतिदिन अपराह्न करीब 3.30 बजे रहेगी. यह सुरक्षा व्यवस्था तड़के चार बजे तक रहेगी. बड़े और व्यस्त पूजा मंडपों में अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावा, महानगर में अलग-अलग जगहों पर 60 से अधिक वॉच टॉवर बनाये गये हैं, जिनसे पूरे इलाके की निगरानी की जायेगी. पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी आपात स्थिति में सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क करें. कंट्रोल रूम के माध्यम से सभी पुलिस चौकियों और निगरानी टॉवर को तुरंत सूचना दी जा सकेगी, ताकि किसी भी घटना पर त्वरित कार्रवाई की जा सके. पूजा के दौरान ट्रोमा केयर एंबुलेंस और कर्मा भी शहर के विभिन्न हिस्सों में तैनात किये गये हैं, ताकि किसी भी दुर्घटना या मेडिकल आपात स्थिति में तुरंत सहायता प्रदान की जा सके. साइबर क्राइम से निबटने और लोगों को जागरूक करने के लिए इस बार महानगर में बड़े दुर्गा पूजा मंडपों में पुलिस ने साइबर कैंप लगाये हैं. इन कैंपों का उद्देश्य नागरिकों और श्रद्धालुओं को ऑनलाइन सुरक्षा, साइबर अपराध और मोबाइल व ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के तरीकों के प्रति जागरूक करना है. महानगर के मुख्य मार्गों और व्यस्त चौराहों पर अतिरिक्त होमगार्ड और पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी, ताकि श्रद्धालु आराम से पूजा मंडपों तक पहुंच सकें और ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि भीड़ प्रबंधन के लिए हर मंडप के पास पुलिस की एक टीम होगी, जो आने-जाने वालों और प्रवेश पर नजर रखेगी. पुलिस का कहना है कि इस बार सुरक्षा के लिए तकनीकी साधनों का भी भरपूर उपयोग किया गया है. सीसीटीवी कैमरों, मोबाइल कंट्रोल यूनिट और ड्रोन की मदद से पूरे शहर के मंडपों और सार्वजनिक स्थलों पर निगरानी रखी जा रही है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अनुरोध किया है कि वे सुरक्षा नियमों का पालन करें, अपने मूल्यवान सामान का ध्यान रखें और आपात स्थिति में तुरंत कंट्रोल रूम या नजदीकी थाने से संपर्क करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

