मनिहारी मनिहारी नगर के बाढ़ पीड़ित अभी भी मुख्य सडक पर शरण लिए हुए है. नगर के वार्ड छह व आठ समेत अन्य वार्ड के बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन व बर्तन का वितरण किया गया. मनिहारी नगर के समाजसेवी सह पूर्व नगर मुख्यपार्षद प्रत्याशी कुमार गौरव अग्रवाल ने निजी कोष से वितरण किया. पूर्व नगर मुख्यपार्षद प्रत्याशी गौरव अग्रवाल ने बताया कि बाढ़ पीड़ित परेशान है. निजी कोष से सूखा राशन, नमक व थाली का वितरण किया गया. नगर के सभी बाढ़ पीड़ित परिवार के बीच वितरण होगा. उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ित के साथ हमेशा खड़ा हूं. स्थानीय समाजसेवी प्रमोद यादव ने समाजसेवी गौरव अग्रवाल को इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया. मौके पर समाजसेवी अनिल अग्रवाल, मनोज भारती, सचिन रजक, आदर्श पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

