Bokaro News : सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठायें : डॉ लंबोदर
Bokaro News : ललपनिया.
बोकारो के गोमिया ब्लॉक अंतर्गत होसिर यूथ सेंंटर में गुरुवार को गोमिया में पहली बार समारोह आयोजित कर प्रखंड के दो सौ से अधिक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को सम्मानित किया गया. फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए टॉप 30 इंफ्लुएंसर को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया. वही सभी को मेडल व सर्टिफिकेट दिया गया. कार्यक्रम के ज़रिए युवाओं को सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म में बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने सभी को सम्मानित किया. कहा कि आप सभी पर समाज के विकास के अलावा सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज उठाने की बड़ी जिम्मेदारी है. कार्यक्रम में पर्वतारोही शशि शेखर ने सभी इन्फ्लुएंसरों को मार्गदर्शन दिया. संचालन नीरज कुमार ने किया. मौके पर विनय कुमार, बिनोद कुमार, संजय रवानी, सोहित प्रसाद समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के आयोजन समिति में आशीष प्रजापति, अमन कुमार, मोनू प्रजापति, संकर कुमार दास, नीरज कुमार, साहिल रविदास, देवराज कुमार, अमन दास, राहुल रविदास, जगत कुमार दास आदि सक्रिय रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

