फोटो – 29
मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू के स्नातक चौथे सेमेस्टर में स्काउट एंड गाइड की सैद्धान्तिक व प्रायोगिक पढ़ाई होगी. छात्र वैकल्पिक रूप में इसे चुन सकते हैं. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय ने प्रस्ताव पर सहमति दे दी है.पिछले दिनों भारत स्काउट व गाइड के अपर मुख्य राज्य आयुक्त दिलीप कुमार ने विवि के स्टूडेंट वेलफेयर के डीन आलोक प्रताप सिंह से इसके लिए आग्रह किया था. वार्ता के बाद सिलेबस को एकेडमिक काउंसिल द्वारा स्वीकृति दी गयी थी. अब यह विवि बिहार का पहला विश्वविद्यालय है, जिसके सिलेबस में भारत स्काउट और गाइड को शामिल किया गया है. इस विवि से जुड़े कॉलेजों में स्काउट एंड गाइड की पढ़ाई होगी. डीन प्रो आलोक प्रताप सिंह ने अपर मुख्य राज्य आयुक्त दिलीप कुमार को बुलाकर सिलेबस की प्रति सौंपी. अपर मुख्य राज्य आयुक्त ने उन्हें शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

