24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं उठा शव
पिपरवार. थाना क्षेत्र के कारो गांव में बीती रात सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दीपक उरांव (20) की मौत के बाद से ग्रामीण आंदोलित हैं. आक्रोशित ग्रामीण बीच सड़क पर टेंट लगा कर धरना पर बैठ गये हैं. जिसके कारण 24 घंटे से पिपरवार-टंडवा सड़क मार्ग पूरी तरह बंद है. दुर्घटना के विरोध में कल्याणपुर चौक पर भी ग्रामीणों ने बांस से सड़क की घेराबंदी कर दी है. इससे काफी संख्या में वाहन जाम में फंसे हैं. ग्रामीण बाइक सवारों को भी आने-जाने नहीं दे रहे हैं. दुर्घटना के बाद कारो सहित कल्याणपुर, बहेरा, बिलारी, चिरैयाटांड़ व किचटो के ग्रामीण एकजुट होकर आंदोलन में शामिल हैं. ग्रामीण इस मार्ग से कोयला व फ्लाई ऐश ढुलाई करने वाले डंपरों का परिचालन पूरी तरह बंद करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह ग्रामीण सड़क है. जबसे इस सड़क से कोयला ढुलाई शुरू हुई है, लोग बेमौत मारे जा रहे हैं.टंडवा सीओ व थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को समझाने का किया प्रयास
टंडवा सीओ विजय दास व पिपरवार थाना प्रभारी शनिवार को दोपहर घटनास्थल पर पहुंचे. सीओ ने धरना पर बैठे लोगों से बातचीत की. उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि आये दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर डीसी के साथ बैठक हुई है. उन्होंने ग्रामीणों से आंदोलन खत्म करने का आग्रह करते हुए दिन में नो इंट्री का प्रस्ताव रखा. इस पर ग्रामीणों ने सीओ के प्रस्ताव को खारिज करते हुए हमेशा के लिए डंपरों का परिचालन बंद करने की मांग की. ज्ञात हो कि शुक्रवार रात आठ बजे पिपरवार कॉलेज के निकट अज्ञात डंपर की चपेट में आकर दीपक उरांव की माैत हो गयी थी. इस दुर्घटना में उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी है.परिवार का इकलौता पुरुष सदस्य था दीपक
जानकारी के अनुसार मृतक दीपक उरांव कारो गांव के कोआरपतरा टोला का रहनेवाला था. उसके पिता परमेश्वर उरांव की 15 वर्ष पूर्व ही मौत हो गयी थी. दीपक उरांव ठेका मजदूरी कर किसी तरह अपनी मां और दो बहनों की परवरिश कर रहा था. दीपक की मौत के बाद अब उसके परिवार में कोई पुरुष ही नहीं बचा है. उनकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है