वर्षों से लंबित विकास कार्यों को भी नया जीवन मिलेगा राजकुमार, रामगढ़/ गोला गोला डीवीसी चौक से बरलंगा नेमरा तक विकास की रफ्तार तेज हो गयी है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन के श्राद्धकर्म को लेकर उनके पैतृक आवास नेमरा में देश भर से मंत्री, विधायक व गणमान्य अतिथियों का लगातार आगमन हो रहा है. इसे देखते हुए क्षेत्र को व्यवस्थित व सुगम बनाने के लिए प्रशासनिक एवं विकास कार्य जोरों पर है. शुक्रवार से सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत कर दी गयी है. बताया जाता है कि डीवीसी चौक से लेकर नेमरा तक सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है. इसमें नावाडीह के घसियागढ़ा नाला से काम शुरू कर दिया गया है. तीन-चार दिन में सिल्ली मोड़ तक पक्की सड़क तैयार कर ली जायेगी. योगिया बाबा आश्रम से पूरबडीह तक सड़क के दोनों किनारों पर मिट्टी कटिंग कर रोड को चौड़ा किया जा रहा है. डभातू से डीवीसी चौक तक सड़क निर्माण होना है. इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. उल्लेखनीय हो कि गोला से मुरी तक फोरलेन सड़क निर्माण का टेंडर पहले ही हो चुका है. इसका कार्य अब गोला क्षेत्र में भी शुरू करने की प्रक्रिया तेज हो गयी है. गौरतलब हो कि गुरुजी शिबू सोरेन के निधन के बाद से सीएम हेमंत सोरेन नेमरा स्थित पैतृक आवास में रह रहे हैं. संताल परंपरा के अनुसार जब तक श्राद्ध कर्म रस्म संपन्न नहीं हो जायेगी, तब तक वह घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं. मुख्यमंत्री की मौजूदगी और लगातार मंत्रियों एवं अधिकारियों की आवाजाही को देखते हुए विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है. सुरक्षा व्यवस्था भी है सख्त : नेमरा की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. आम वाहनों के लिए धूमकुड़िया भवन के पास पार्किंग करने की व्यवस्था की गयी है. केवल वीवीआइपी वाहनों के प्रवेश की अनुमति आंगनबाड़ी भवन तक है. मुख्यमंत्री आवास के सामने बैरिकेडिंग एवं मार्ग सीमित कर दिये गये हैं. इसके अलावा, बीएसएनएल टावर के पास अस्थायी हेलीपैड का निर्माण, मुख्यमंत्री आवास तक सड़क मार्ग का मरम्मत कार्य और लुकैयाटांड़ में भी हेलीपैड का निर्माण कार्य जारी है. एसपी अजय कुमार ने पार्किंग सहित अन्य सुविधाओं को लेकर जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

