13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, पिटाई का प्रयास

सतगावां .

थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सतगावां में एक नाबालिग के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बुधवार को ग्रामीण महिलाओं

सतगावां .

थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय सतगावां में एक नाबालिग के साथ शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले को लेकर बुधवार को ग्रामीण महिलाओं ने स्कूल घेर कर आरोपी शिक्षक ऋतुराज कुमार की पिटाई का प्रयास किया. महिलाओं की भीड़ देख शिक्षक को बचाने के लिए एक कमरे में बंद करना पड़ा. बताया जाता है कि स्कूल में दो शिक्षक हैं, एक महिला है जो प्रधानाध्यापक के प्रभार में है और एक पारा शिक्षक ऋतुराज कुमार है, जो सतगावां थाना क्षेत्र के माधोपुर का रहनेवाला है. तीसरी कक्षा की छात्रा के अनुसार सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद शिक्षक उसे बुलाकर स्कूल में ले गए और दरवाजा बंद कर गंदा काम किया. घटना की सूचना एक दिन बाद घर वालों को दी गई, इसके बाद गांव में इस मामले की जानकारी फैल गयी, ग्रामीण महिलाएं आरोपी शिक्षक की पिटाई की मंशा बनाकर बुधवार को सैकड़ों की संख्या में स्कूल पहुंची तो प्रधानाध्यापक ने पारा शिक्षक ऋतुराज को एक कमरे में बंद कर दिया.

आरोप गलत, फंसाने का प्रयास : शिक्षक

इधर, आरोपी शिक्षक ऋतुराज कुमार ने बताया कि छात्रा के द्वारा लगाया गया आरोप पूरी तरह निराधार व बेबुनियाद है, हमें राजनीतिक षडयंत्र के तहत फंसाया जा रहा है. वहीं थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने बताया कि मामले को लेकर थाना में कोई भी आवेदन नहीं आया है, आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel