15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शांति मेमोरियल बीएड कॉलेज में नये सत्र का शुभारंभ

बिहारशरीफ. शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान शांति मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, पीरपर बेगमपुर, नालंदा में गुरुवार को बीएड सत्र 2025-27 का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और

बिहारशरीफ. शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान शांति मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, पीरपर बेगमपुर, नालंदा में गुरुवार को बीएड सत्र 2025-27 का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ किया गया. इस अवसर पर पूरे परिसर में उल्लास का वातावरण देखने को मिला. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के निदेशक अंजनी कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. जयकांत कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी आनंद मोहन एवं अन्य शिक्षकों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई. प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से इस शुभ अवसर का स्वागत किया. निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक का पद सिर्फ एक पेशा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा आज के प्रशिक्षु ही कल के शिक्षक हैं. इसलिए अभी से यह संकल्प लेना होगा कि हम बेहतर शिक्षक बनकर समाज और देश की सेवा करेंगे. उन्होंने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में शिक्षक को हमेशा सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. ऐसे में यह आवश्यक है कि हम अपनी गरिमा और आचरण का ध्यान रखें. उन्होंने विद्यार्थियों से अनुशासन का पालन करते हुए अपने प्रशिक्षण को पूरी गंभीरता से पूर्ण करने की अपील की. उन्होंने कहा कि कठिन परिश्रम से ही सफलता का कीर्तिमान स्थापित किया जा सकता है. उन्होंने प्रशिक्षुओं को लक्ष्य निर्धारित कर पूरे मनोयोग से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी. इस अवसर पर निदेशक अंजनी कुमार सिंह ने नए सत्र के छात्र-छात्राओं को बैग देकर सम्मानित किया नये सत्र के उद्घाटन के अवसर पर छात्र-छात्राओं में अपार उत्साह देखा गया. सभी ने संकल्प लिया कि वे प्रशिक्षण काल को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ पूरा करेंगे. इस मौके पर कॉलेज के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षणेतर कर्मचारी और नये छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel