प्रतिनिधि, साहेबगंज स्थानीय गांधी चौक से अशोक चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर सोमवार को स्कॉर्पियो सवार अपराधियों को पकड़ने की फिराक में खड़ी पुलिस को देखते ही भागने लगे़ रोकने की कोशिश करने के बाद भी अपराधी स्कॉर्पियो से भागते रहे, जिसके बाद चार राउंड फायरिंग कर दी़ फिर भी अपराधियों को पकड़ने में असफल रही. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो अशोक चौक की तरफ से गांधी चौक की तरफ जा रही थी. इस दौरान स्कॉर्पियो गांधी चौक के पास पहुंचती, तभी सादी वर्दी में खड़ी पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो चालक ने रिवर्स गियर में ही स्कॉर्पियो को तेजी से भगा दिया एवं दो सौ मीटर दूर जाकर स्कॉर्पियो को अशोक चौक की तरफ मोड़ लिया. फिर अशोक चौक होकर वैद्यनाथपुर की तरफ भाग निकला. इस दौरान पुलिस ने स्कॉर्पियो मोड़ते समय तीन राउंड व अशोक चौक के पास एक राउंड फायरिंग की. बावजूद स्कॉर्पियो को नहीं पकड़ सकी. इसके बाद पुलिस ने सड़क पर गिरे चारों खोखा को उठाकर ले गयी. लोगों ने बताया कि स्कॉर्पियो को पकड़ने में डायल 112 की पुलिस भी शामिल थी, जिसने गांधी चौक के पास स्थित एक शृंगार प्रसाधन की दुकान के सामने अपना वाहन खड़ा कर रखा था. ग्रामीणों की मानें, तो स्कॉर्पियो से शराब की खेप गांधी चौक के पास के एक शराब धंधेबाज को डिलीवरी देने के लिए पहुंचा था. इस दौरान पुलिस को देखकर शराब की खेप उतारे बिना ही भाग निकला. थानाध्यक्ष ने बताया कि —–
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

