फोटो-ज्योति
उपायुक्त आदित्य रंजन ने किया एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण, दिये कई निर्देश
– मरीजों की सुविधा व बेहतर व्यवस्था पर जोर, डॉक्टर व कर्मियों के सुरक्षा पर दिया बल
– आपातकालीन वर्ड के ऊपर लगे हूटर का भी लिया जायजा
संवाददाता, धनबाद
हाल ही में एसएनएमएमसीएच में चिकित्सक के साथ हुई मारपीट की घटना को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने सोमवार को उपायुक्त आदित्य रंजन ने मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपातकाल वार्ड का भी निरीक्षण किया और डॉक्टरों व ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवानों से बातचीत की. उन्होंने सभी जवानों को डॉक्टरों की सुरक्षा के साथ अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि रोज बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, ऐसे में अस्पताल में शुद्ध पेयजल की वृहद योजना, एप्रोच रोड, बाउंड्री वॉल व सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, धनबाद अंचल के अंचल अधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी नारायण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, अस्पताल के अधीक्षक डॉ डीके गिंदौड़िया, प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया आदि थे.डॉक्टरों व अस्पताल कर्मियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जब डॉक्टर सुरक्षित रहेंगे तभी वे मरीजों का सही इलाज कर पाएंगे. उन्होंने होमगार्ड जवानों को अपनी ड्यूटी में सतर्क रहने के निर्देश दिये. डॉक्टरों व मरीजों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए सुरक्षा बलों को आगंतुकों के साथ शालीन व्यवहार करने को कहा.
सीसीटीवी व इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम से मजबूत होगी सुरक्षा
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की समीक्षा की. कहा कि अगर हाल में सुधार नहीं हुआ तो कैमरे को नये सिस्टम से जोड़कर सीधे डीसी ऑफिस से भी मॉनिटर करेंगे. उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी विभाग के ऊपर लगे हूटर अलर्ट हॉर्न सिस्टम का भी बजाकर जायजा लिया. कहा कि इस सिस्टम से अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी. अलार्म बजाकर किसी भी हंगामे या दुर्घटना की स्थिति में तैनात जवानों को अलर्ट किया जा सकेगा. उपायुक्त ने सदर अस्पताल की तर्ज पर यहां भी आधुनिक सुरक्षा सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिया.
होमगार्ड जवानों का बायोमिट्रिक सिस्टम लागू हो
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अस्पताल अधीक्षक व प्राचार्य को अस्पताल परिसर में साइन बोर्ड की कमी को दूर करने का निर्देश दिया. नये मरीजों को अस्पताल आने के समय साइन बोर्ड नहीं होने से दिक्कत होती है. उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी व्यवस्थाएं मरीजों व परिजनों के लिए बड़ी सुविधा देती हैं. कहा कि जल्द ही होमगार्ड जवानों की उपस्थिति भी बायोमिट्रिक सिस्टम से दर्ज होगी. वहीं ऐसा सिस्टम बनाया जा रहा है जिसमें किसी भी आपात स्थिति की सूचना सीधे सिटी हॉक टीम तक पहुंचायी जाएगी, ताकि सुरक्षा बल समय पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

