23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें ट्रांसपोर्टर : एसडीओ

दुर्घटनाओंं को देखते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त : कोल वाहनों के रफ्तार पर लगेगा अंकुश चतरा . टंडवा-सिमरिया पथ पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को

दुर्घटनाओंं को देखते हुए सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त : कोल वाहनों के रफ्तार पर लगेगा अंकुश चतरा . टंडवा-सिमरिया पथ पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी शनि राज ने ट्रांसपोर्टरों को चेतावनी दी है. उन्होंने निर्देश दिया है कि सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन किया जाये, अन्यथा दोषी वाहनों को काली सूची में डालने व दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने सीसीएल, एनटीपीसी, नॉर्थ कर्णपुरा, चट्टी बारियातू व केरेडारी परियोजनाओं के महाप्रबंधकों, ट्रांसपोर्टरों, अंचलाधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ कई दौर की बैठक की है. इसके बाद भी लापरवाही बरतने के मामले सामने आ रहे हैं. खास कर आम्रपाली गेट से ब्लॉक मोड़, एनटीपीसी गेट, चुंदरू धाम-तीनमुहाना चौक और साइडिंग क्षेत्रोंं में कोयले की धूल व गड्ढों की समस्या बनी हुई है.परियोजनाओं की ओर से सफाई व पानी छिड़काव की व्यवस्था तो की गयी है, लेकिन उसकी समुचित निगरानी नहीं हो रही है. साथ ही वाहन चालक नो-एंट्री का उल्लंघन कर रहे हैं, बिना तिरपाल कोयला ढो रहे हैं, ओवरटेक कर रहे हैं और गति सीमा का पालन नहीं कर रहे हैं. नियमों की अनदेखी न करें : जिला परिवहन पदाधिकारी इंदर कुमार ने बताया कि सभी भारी वाहनों में स्पीड मॉनीटरिंग डिवाइस लगाने के निर्देश पहले ही दिया जा चुका है. नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कोल वाहनों की गति पर अब अंकुश लगाया जायेगा और लापरवाही से वाहन चलाने पर कठोर कदम उठाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel