भगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे किसी वाहन ने मार दी थी टक्कर
मुजफ्फरपुर.
सदर थाना के भगवानपुर ओवरब्रिज के नीचे सड़क पार कर रहे राहगीर को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया.घटना सोमवार रात नौ बजे की है. जख्मी हालत में उसके भाई ने रेवा रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी माैत हाे गयी. मृतक की शिनाख्त सदर थाना क्षेत्र के पताही जगन्नाथ निवासी सुकेश्वर ठाकुर (45) के रूप में हुई. इधर, हादसे के बाद वाहन लेकर चालक भाग निकला. सूचना पर दारोगा सुरेश कुमार निजी अस्पताल में पहुंच कर छानबीन किये. दारोगा ने बताया कि सुकेश्वर के सिर, पैर, हाथ में गहरे जख्म थे.जख्मी हालत में सुकेश्वर ने किया फोन
जख्मी हालत में सुकेश्वर ठाकुर ने भाई को फोन कर जानकारी दी थी. वही सुकेश्वर को निजी अस्पताल ले गये थे. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मंगलवार काे दाह संस्कार हुआ. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन ने आवेदन नहीं दिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

