दाउदपुर/मांझी. बिजली विभाग की उदासीनता और लापरवाही एक बार फिर सवालों के घेरे में है. मांझी प्रखंड के आदर्श पंचायत बरेजा में दो अलग-अलग स्थानों पर विद्युत से जुड़ी घटनाएं संभावित खतरे का संकेत दे रही हैं. बरेजा कन्या प्राथमिक विद्यालय के पास मुख्य सड़क पर एक विद्युत पोल पिछले दो सप्ताह से झुका हुआ है, जो कभी भी बड़ा हादसा कर सकता है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह पोल हाल में हुई मौसमी बारिश के बाद से मुख्य सड़क की ओर झुक गया है, जिससे स्कूली बच्चों, राहगीरों और वाहनों को जान का जोखिम बना हुआ है. ग्रामीणों ने बताया कि इसी पोल से विद्यालय को भी बिजली आपूर्ति होती है. इसके बावजूद विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. यह मामला कई बार मांझी ग्रिड और विभागीय जूनियर इंजीनियर को सूचित करने के बाद भी अनसुना किया गया है.
दो साल पहले हो चुका है हादसा, फिर भी नहीं चेता विभाग
स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब दो वर्ष पूर्व नहर बांध पर इसी तरह का पोल झुकने के कारण बड़ी दुर्घटना हो चुकी है. बावजूद इसके, बिजली विभाग की कार्यशैली में कोई सुधार नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने आशंका जतायी है कि विभाग शायद फिर से किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है. एक अन्य घटना में पंचायत के वार्ड सदस्य बिट्टू मांझी के मकान की छत पर कई दिनों से बिजली के केबल गिरकर पड़े हैं, जिनसे लगातार विद्युत प्रवाहित हो रही है. इस कारण पूरा परिवार भय के माहौल में जी रहा है. बिट्टू मांझी ने बताया कि उन्होंने इस संबंध में मांझी जेइ को कई बार सूचित किया है, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला है.
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से लगायी गुहार
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मार्ग आदर्श पंचायत के बाजार को आसपास के कई गांवों से जोड़ता है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता है. विशेष रूप से महिलाएं और किसान इसी पथ से होकर अपने खेत-खलिहान जाते हैं. ऐसे में विद्युत पोल की यह स्थिति गंभीर खतरा उत्पन्न कर रही है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अविलंब हस्तक्षेप कर विद्युत पोल को दुरुस्त करवाने और विभागीय लापरवाही पर कार्रवाई करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

