Samastipur News:उजियारपुर : थाना क्षेत्र के पचपैका गांव से पुलिस ने तीन युवकों को देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में विद्यापतिनगर निवासी अवधेश गिरि का पुत्र अभिषेक कुमार एवं पंकज गिरि का पुत्र गोलू कुमार व वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीपट्टी पीरापुर हाल्ट निवासी शंकर गोस्वामी का पुत्र प्रिंस कुमार शामिल हैं. तीनों को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि पचपैका गांव में किसी विवाद को सुलझाने के लिए विद्यापतिनगर से लोग पहुंचे थे. इसी बीच बातचीत के दौरान आवेश में आकर एक युवक ने पिस्टल लहराकर लोगों में दहशत फैला दी. जिसकी सूचना गांव में गश्त लगा रही 112 पुलिस टीम को मिली. इसके साथ ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर तीनों युवकों को दबोच लिया. गिरफ्तार तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है