– तीन माह में 52 हजार से अधिक लोगों ने कराया इलाज
– तीन माह में अस्पताल में दर्ज हुई 207 प्रतिशत की बढ़ोतरी
संवाददाता, धनबाद
धनबाद सदर अस्पताल में अब मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. उपायुक्त आदित्य रंजन के प्रयास व निगरानी से विगत तीन माह में अस्पताल की सेवाओं में 207 प्रतिशत की प्रगति दर्ज की गयी है. जून से अगस्त तक कुल 52,549 लोगों ने यहां इलाज कराया. अस्पताल में प्रतिदिन औसतन 571 मरीज पहुंच रहे हैं. जून में 10,620, जुलाई में 19,916 व अगस्त में 22,013 मरीज उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचे.
ओपीडी, डायलिसिस और मातृत्व सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार
सदर अस्पताल में तीन माह में कुल 30,477 मरीज ओपीडी में आये. डायलिसिस कराने वालों की संख्या 2,372 रही. वहीं 541 नॉर्मल डिलीवरी और 386 सी-सेक्शन किये गए. अस्पताल के लैब में 8,289 सैंपलों की टेस्टिंग की गयी. वहीं जून में 847, जुलाई में 2,311 और अगस्त में 2,948 आइपीडी के मरीज भर्ती हुए. अस्पताल में 1,111 लोगों को सफल इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया. इस अवधि में 42 मेजर और 104 माइनर सर्जरी के साथ नौ परिवार नियोजन ऑपरेशन व तीन ऑर्थोपेडिक ऑपरेशन किये गये.आधुनिक सुविधाओं से हुआ सुदृढ़ीकरण
अस्पताल में अब लीवर प्रोफाइल, किडनी प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, पैंक्रियाटिक एंजाइम, सीरम कैल्शियम, एलडीएच और हेमेटोलॉजी के विभिन्न टेस्ट नि:शुल्क हो रहे हैं. इसके लिए आधुनिक बायोकेमेस्ट्री सेमी ऑटोमेटिक एनालाइजर, इलेक्ट्रोलाइट एनालाइजर, एचडी बायो सेंसर, एलाइजा मशीन और कंप्लीट ब्लड काउंट मशीन उपलब्ध करायी गयी है. अस्पताल में हड्डी रोग, फिजिशियन, सर्जरी, नेत्र, दंत, शिशु रोग, मनोरोग, स्त्री रोग, फिजियोथेरेपी और ईएनटी विशेषज्ञ कार्यरत हैं. गायनी व जनरल इमरजेंसी में चिकित्सक तीन शिफ्ट में सेवा उपलब्ध रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

