16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रूद्र महायज्ञ को लेकर कमेटी का गठन, सत्येंद्र बने अध्यक्ष

चतरा. सदर प्रखंड की दारियातु पंचायत के कमात गांव में आठ मई से सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को शिव मंदिर परिसर में सीताराम

चतरा. सदर प्रखंड की दारियातु पंचायत के कमात गांव में आठ मई से सात दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर मंगलवार को शिव मंदिर परिसर में सीताराम सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. बनारस के आचार्य व गांव के पुजारी दुलार पांडेय की संयुक्त सहमति से 14 मई को शिव मंदिर में शिवलिंग की विधिवत प्रतिष्ठा करने का निर्णय लिया गया. आठ मई को कलश यात्रा के साथ महायज्ञ प्रारंभ होगा. महायज्ञ के सफल संचालन को लेकर कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सत्येंद्र कुमार सिंह को अध्यक्ष, पारसनाथ सिंह को सचिव, ओमप्रकाश सिंह को कोषाध्यक्ष, सूर्यकांत कमल को उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी चुना गया. इसके अलावा गांव के शिवनंदन सिंह, सीताराम सिंह, विजय सिंह, मुखदेव सिंह, मुन्नी सिंह, शिव शंकर सिंह, भरत सिंह, अवध किशोर सिंह, रामपति सिंह, रणजीत सिंह, नागेश्वर सिंह, राजेश्वर सिंह, विश्वेश्वर सिंह, बच्चू सिंह, जितेंद्र सिंह, अक्षयवट दयाल सिंह, सुदर्शन सिंह, जनार्दन सिंह, दीपन साव, कैलाश साव, नेमन साव, बडू भुईयां व महेश भुईयां को संरक्षक बनाया गया. वहीं देवनारायण सिंह, अभिमन्यु सिंह, हरेश सिंह, प्रभुनाथ सिंह, रमेश कुमार सिंह, अभय सिंह, रामसरेखा सिंह, अरविंद कुमार सिंह, उमेश कुमार सिंह, दिनेश कुमार सिंह, अरुण सिंह, प्रदीप कुमार सिंह (छोटे), ओम प्रकाश सिंह (बाबूलाल), प्रदीप कुमार सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, दिलीप सिंह, लवलेश सिंह, संतोष सिंह, महेश साव भीम साव व बोध साव को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया. सर्वसम्मति से अभिमन्यु सिंह व उनकी पत्नी करुणा देवी को यज्ञ में मुख्य यजमान का दायित्व सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel