18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केवाइसी अपडेट के नाम पर किया ओटीपी साझा, खाते से उड़ गये 5.22 लाख रुपये

साइबर अपराध के जरिये जब लोगों को लूटने का कार्य शुरू हुआ, उस दौरान अपराधियों ने केवाइसी अपडेट करने का फार्मूला अपनाया था. और यह जबरदस्त कारगर रहा.

आसनसोल.

साइबर अपराध के जरिये जब लोगों को लूटने का कार्य शुरू हुआ, उस दौरान अपराधियों ने केवाइसी अपडेट करने का फार्मूला अपनाया था. और यह जबरदस्त कारगर रहा. उसके बाद से नये-नये ढेरों पैटर्न बनाकर लोगों को लूटने का कार्य जारी है. नये पैटर्न आने के बाद भी साइबर अप्राधिययों ने अपने पहले पैटर्न को नहीं छोड़ा हैं, आज भी इसका उपयोग करते हैं और लोगों को फंसाने में सफल भी होते हैं. साइबर क्राइम थाना आसनसोल में एक ऐसा ही मामला दर्ज हुआ. जिसमें साइबर अपराधी ने खुद को एसबीआइ का शाखा प्रबंधक बताया और केवाइसी अपडेट करने के नाम पर ओटीपी लेकर पूरा अकाउंट ही खाली कर दिया. जिसे लेकर आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के कन्यापुर इलाके की निवासी लिपिका विश्वास ने साइबर क्राइम थाना आसनसोल में शिकायत दर्ज करायी. जिसके आधार पर कांड संख्या 63/25 में बीएनएस की धारा 316(2)/318(4)/319(2)/61(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. इस मामले से यह साफ है कि लोगों में जागरूकता का भारी अभाव है.

श्रीमती विश्वास ने अपनी शिकायत में बताया कि नौ सितंबर को उनके पति के फोन पर 9229086147 नम्बर से कॉल आया. कॉल करनेवाले ने खुद को एसबीआइ का शाखा प्रबंधक बताया और केवाइसी अपडेट करने के लिए ओटीपी साझा करने को कहा. उनके पति ने अज्ञात कॉलर को ओटीपी साझा कर दिया और उसके बाद देखा कि उनके बैंक खाते से कुल 33 ट्रांजक्शन में 5,22,020 रुपये निकल गया है. यह बैंक खाता उनका और उनके पति का जॉइंट अकाउंट था. तुरंत इसकी शिकायत एनसीआरपी में दर्ज करायी गयी. जिसकी लिखित शिकायत साइबर क्राइम थाना में दर्ज कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel