अस्थायी बिजली कनेक्शन का शुल्क तय
कार्यालय में चिपका गया रेट का पोस्टरवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पंडाल के लिए पूजा समितियों को अस्थायी बिजली कनेक्शन लेना अनिवार्य किया गया है. एक किलोवाट के कनेक्शन के लिए अब 1878 रुपये देने होंगे. पूजा के दौरान सुरक्षित बिजली आपूर्ति करने के लिए अभियंताओं की टीम निरीक्षण कर रही है. अस्थायी बिजली कनेक्शन के लिए शुल्क तय करते हुए सभी बिजली कार्यालय में शुल्क का पोस्टर लगा दिया गया है. प्रति किलोवाट के हिसाब से कनेक्शन शुल्क तय है. यह कनेक्शन पूजा समिति को आवेदन करने के साथ फौरन उपलब्ध कराया जायेगा. समिति के अध्यक्ष व सचिव को अपने आधार कार्ड के साथ आवेदन करना होगा. इसके बाद बिजली कंपनी की टीम पंडाल में जाकर जांच करते हुए कनेक्शन मुहैया करायेगी.इधर, शहरी वन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार ने बताया कि पूजा समितियों को सुरक्षित बिजली आपूर्ति देने के बाबत नोटिस दे दिया गया है. पंडाल में बिजली चोरी पकड़े जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
जानिए, क्या है कनेक्शन का शुल्क
लोड और शुल्क
– 1 केवी : 1878 रुपये– 2 केवी : 2819 रुपये
– 3 केवी : 3833 रुपये– 4 केवी : 4847 रुपये
– 5 केवी : 7114 रुपये– 6 केवी : 8125 रुपये
– 7 केवी : 9139 रुपये– 8 केवी : 10153 रुपये
– 9 केवी : 11166 रुपये– 10 केवी : 12180 रुपये
– 15 केवी : 17250 रुपये– 20 केवी : 22320 रुपये
– 25 केवी : 27390 रुपये– 30 केवी : 32459 रुपये
– 35 केवी : 37529 रुपये– 40 केवी : 42599 रुपये
– 50 केवी : 52738 रुपये– 60 केवी : 62877 रुपये
– 70 केवी : 73017 रुपये– 80 केवी : 83156 रुपये
– 90 केवी : 93296 रुपये– 100 केवी : 103435 रुपये
(केवी-किलोवाट)डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

