12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

4000 आरपीएफकर्मी व 6000 सीसी कैमरे रखेंगे सर्वत्र नजर

दुर्गापूजा और त्यौहारों के सीजन के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पूरी तरह सतर्क है.

दुर्गापूजा के मद्देनजर आरपीएफ मुख्यालय में बना वार रूम, 24 घंटे अधिकारियों की रहेगी तैनाती

बंगाल, बिहार और झारखंड के स्टेशनों पर व्यापक निगरानी और जवानों की तैनाती

संवाददाता, कोलकाता.

दुर्गापूजा और त्यौहारों के सीजन के दौरान रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) पूरी तरह सतर्क है. त्यौहारों में किसी अप्रिय घटना से बचने के लिए आरपीएफ ने बंगाल, बिहार और झारखंड के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर चार हजार जवान तैनात किये हैं. बड़े स्टेशनों पर 6,561 सीसीटीवी कैमरों के जरिये 24 घंटे निगरानी रखी जायेगी. महानिरीक्षक-सह-प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, पूर्व रेलवे सुरक्षा बल, अमिय नंदन सिन्हा ने बताया कि प्रमुख स्टेशनों पर 646 फेस रिकग्निशन कैमरे लगाये गये हैं, जिससे अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जा सके.

आरपीएफ ने दुर्गापूजा के दौरान 400 रेलवे स्टेशनों की पहचान की है, जहां यात्रियों की संख्या कम से कम 30,000 होती है. सियालदह और हावड़ा समेत 7 प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए अलग-अलग होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए ड्रोन, 300 मेटल डिटेक्टर और अतिरिक्त आरपीएफ कंपनियां तैनात की गयीं हैं.

पंडालों और महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान : रेलवे पटरियों के निकट बने लगभग 200 दुर्गापूजा पंडालों पर भी आरपीएफ कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की जायेगी. महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 500 से अधिक महिला आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. हावड़ा, सियालदह और बर्दवान समेत महत्वपूर्ण स्टेशनों पर 24 त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) मौजूद रहेंगे, जबकि एक्सप्रेस और स्पेशल ट्रेनों में एस्कॉर्टिंग पार्टी काम करेगी.

सुरक्षा कार्यों की निगरानी के लिए आरपीएफ जोनल कंट्रोल रूम में वॉर रूम स्थापित किया गया है, जहां वरिष्ठ अधिकारी 24 घंटे निगरानी करेंगे. यात्रियों को संदेहास्पद वस्तु या व्यक्ति की सूचना आरपीएफ नियंत्रण कक्ष के नंबर 9002023756 पर दी जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel