शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के जागृति जीविका महिला संकुल संघ के सहयोग से ट्रायसम भवन शंभुगंज परिसर में टेरियर सिक्युरिटी सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से रोजगार शिविर लगाया गया. रोजगार शिविर में क्षेत्र के 16 युवाओं ने अपना निबंधन कराया. कंपनी द्वारा सभी युवाओं को अपने मुख्य कार्यलय में अपने अपने प्रमाण पत्र लेकर बुलाया गया हैं. कंपनी के जांब मैनेजर जयनाथ पासवान द्वारा बताया गया कि सभी चयनित युवाओं को प्रशिक्षण के बाद वेतन 17000 से 23000 तक दिया जायेगा. बताया कि पीएफ पेंशन, ग्रेच्युटी, ई एस आई, मेडिकल, वेतन वृद्धि, रियायती दर पर आवास, मेस की सुविधा के साथ प्रमोशन भी दिया जायेगा. इस मौके पर जीविका बीपीएम राजीव राय, सीसी पिंटू कुमार, एस ई डब्ल्यू रांकी रंजन, एमबीके प्रीति कुमारी सहित संकुल संघ के अध्यक्ष,सचिव सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

