14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : अनुसंधान संस्थान और उद्योग मिलकर काम करेंगे, तब स्टील सेक्टर में भारत बनेगा आत्मनिर्भर : डॉ. संदीप

Jamshedpur News : सीएसआइआर-नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल) ने शुक्रवार को 84वां सीएसआइआर स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया.

एनएमएल ने मनाया 84वां सीएसआइआर स्थापना दिवस

Jamshedpur News :

सीएसआइआर-नेशनल मेटलर्जिकल लेबोरेटरी (एनएमएल) ने शुक्रवार को 84वां सीएसआइआर स्थापना दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया. एनएमएल ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के आरडीसीआइएस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. संदीप कुमार कर उपस्थित थे. उनके साथ मंच पर सीएसआइआर-एनएमएल के निदेशक डॉ. संदीप घोष चौधरी, मुख्य वैज्ञानिक डॉ. संजय कुमार और प्रशासन नियंत्रक जय शंकर शरण भी मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ. डॉ. संदीप घोष चौधरी ने कहा कि सीएसआइआर सिर्फ एक संस्थान नहीं, बल्कि आधुनिक भारत की ज्ञान-रीढ़ है, जिसने स्वतंत्रता से लेकर आत्मनिर्भरता और अब विकसित भारत@2047 की यात्रा में देश का मार्गदर्शन किया है.

आज सीएसआइआर देशभर में 38 राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं, 39 आउटरीच केंद्रों और 3 इनोवेशन कॉम्प्लेक्स का विशाल नेटवर्क बन चुका है. यह नेटवर्क कृषि, एयरोस्पेस, स्वास्थ्य, ऊर्जा, डिजिटल टेक्नोलॉजी और पर्यावरण सहित हर क्षेत्र में योगदान दे रहा है. वहीं, मुख्य अतिथि डॉ. संदीप कुमार कर ने कहा कि स्टील सेक्टर में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना तभी पूरी होगी, जब अनुसंधान संस्थान और उद्योग मिलकर कार्य करेंगे. उन्होंने कच्चे माल की नमी प्रबंधन, ऊर्जा की बचत, कार्बन फुटप्रिंट कम करने, एलडी स्लैग के उपयोग, कार्बन कैप्चर एवं उपयोग और उच्च गुणवत्ता वाले स्टील के स्वदेशीकरण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग का आह्वान किया. उन्होंने शोधकर्ताओं को सेल के विभिन्न संयंत्रों का भ्रमण कर व्यवहारिक सहयोग बढ़ाने का आमंत्रण भी दिया. कार्यक्रम का समापन प्रशासन नियंत्रक जय शंकर शरण के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.

रिटायर्ड कर्मियों के साथ ही बच्चों को भी किया गया सम्मानित

इस अवसर पर एनएमएल में कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया. मेधावी विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. इनमें देबादृता पाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया. इन्हें 12वीं में 98.75% अंक मिले और आइआइटी बीएचयू में प्रवेश मिला है. वहीं रूपम सिंह को ऑल इंडिया प्रतियोगिता में सफलता के बाद आइआइटी खड़गपुर में दाखिला मिला. निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 8 वर्ग में प्रथम पुरस्कार पार्वती को, द्वितीय सक्षम शर्मा को और तृतीय आदर्श कुमार को मिला. कक्षा 9 से 12 वर्ग में नव्या श्रीवास्तव प्रथम, रीमा कुमारी मुड़ी द्वितीय और अक्षिता राज तृतीय रही. इस मौके पर 25 वर्ष की सेवा पूरी करने वाले और 30 सितंबर 2024 से 31 अगस्त 2025 के बीच सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel