21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : राष्ट्रीय प्रदर्शनी में झारखंड की महिलाओं का परचम, 1.50 लाख की हुई बिक्री

प्रमुख संवाददाता, रांची.

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में 26 से 31 अगस्त तक आयोजित स्ट्रीट फूड फेस्टिवल एवं स्वयं सहायता समूह उत्पाद प्रदर्शनी में झारखंड की महिला स्वयं सहायता

प्रमुख संवाददाता, रांची.

राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान में 26 से 31 अगस्त तक आयोजित स्ट्रीट फूड फेस्टिवल एवं स्वयं सहायता समूह उत्पाद प्रदर्शनी में झारखंड की महिला स्वयं सहायता समूहों ने अपनी मेहनत और हुनर से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनायी. इस दौरान झारखंड की टीम ने पारंपरिक हस्तशिल्प, स्थानीय व्यंजन और उत्पादों का प्रदर्शन कर लगभग 1.50 लाख रुपये की बिक्री की. प्रदर्शनी से लौटने पर महिला समूहों ने नगरीय प्रशासन निदेशालय की निदेशक नैंसी सहाय से भेंट कर अपने अनुभव साझा किये. निदेशक ने पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि झारखंड की शहरी महिला समूहों की मेहनत और आत्मनिर्भरता का परिणाम है. उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय उत्पादों को नयी पहचान मिली है और आनेवाले समय में अन्य समूह भी प्रेरित होंगे.

झारखंड की टीम को विशेष सम्मान भी मिला

आयोजन में झारखंड की टीम को विशेष सम्मान भी मिला. बुंडू की मां वैष्णवी महिला समिति को आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से एप्रिशिएशन सर्टिफिकेट प्रदान किया गया. वहीं, मानगो नगर निगम की भारती महिला समिति, लातेहार की सितारा महिला समिति और गुमला की नारी शक्ति महिला समिति को भी विशेष सम्मान से नवाजा गया. मंत्रालय की संयुक्त सचिव (डे-एनयूएलएम) ईशा कालिया ने झारखंड स्टॉल का भ्रमण कर महिला समूहों की सराहना की. उन्होंने कहा कि उत्पादों की गुणवत्ता और विविधता राष्ट्रीय मंच पर झारखंड की सशक्त पहचान है. इस अवसर पर नगर मिशन प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, निर्मल कुमार और राहिल डुंगडुंग को भी मंत्रालय द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. मालूम हो कि नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार और विभागीय सचिव सुनील कुमार के निर्देशानुसार चयनित समूहों को दिल्ली भेजा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vivek Chandra
Vivek Chandra
झारखंड में पिछले दो दशक से अधिक समय से पत्रकारिता से जुड़े हैं. पत्रकारिता का ककहरा प्रसिद्ध पत्रकार और राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश से सीखा है. सम सामयिक विषयों पर कई रिपोर्ट राष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel