17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : पुस्तक मेला में काव्य संग्रह का लोकार्पण

रांची. जिला स्कूल मैदान में लगे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में मंगलवार को वीणा श्रीवास्तव के काव्य संग्रह चोंच भर बादल का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन शब्दकार साहित्यिक समूह

रांची. जिला स्कूल मैदान में लगे राष्ट्रीय पुस्तक मेले में मंगलवार को वीणा श्रीवास्तव के काव्य संग्रह चोंच भर बादल का लोकार्पण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन शब्दकार साहित्यिक समूह और पुस्तक मेला समिति के संयोजन से किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अंशुमान की सरस्वती वंदना से हुई. कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अशोक प्रियदर्शी ने की. उन्होंने कवियित्री को बधाई दी. उन्होंने कहा कि वीणा श्रीवास्तव की कविताओं में ऊंचाई है.

कविता का पाठ किया

शंभू बादल ने कहा कि वीणा श्रीवास्तव की कविता पुरुष वर्चस्व, स्त्री उत्पीड़न और लूट-खसोट के विरुद्ध आवाज है. उन्होंने एक कविता याद रखना, मैं औरत हूं कैक्टस में फूल खिलाना जानती हूं.. का पाठ किया. डॉ कमल बोस ने कहा कि कोई बड़ा काम करने के लिए धन की नहीं, बल्कि मन की जरूरत है. डॉ बिनोद कुमार ने चोंच भर बादल के बारे कहा कि यह कविता आज का सच है, कविताओं में आत्मबोध है. डॉ दिनेश कुमार ने भी वीणा श्रीवास्तव को बधाई दी.

बढ़ता जा रहा है कारवां

शब्दकार की अध्यक्ष रश्मि शर्मा ने कहा कि यह हम सबके लिए सुखद है कि शब्दकार के सदस्यों की संख्या बढ़ती जा रही है. कारवां बढ़ता जा रहा है. कवयित्री वीणा श्रीवास्तव ने अपने चौथे संग्रह के बारे में बताया कि इस पुस्तक का नामकरण नामवर ने किया था. संचालन सीमा चंद्रिका तिवारी ने किया. इस अवसर पर शब्दकार की उपाध्यक्ष संगीता कुजारा टॉक, सदस्य जय माला, साहित्यकार कुमार विजेंद्र, पंकज मित्र , राकेश रमण, पूनम आनंद, सुशील साहिल, मयंक मुरारी, डॉ हरेंद्र सिन्हा, प्रणव प्रियदर्शी, नेहाल सरैयावी, सुमिता सिन्हा, मधुमिता साहा, कविता सिंह, चारूमित्रा, डॉ एमलिन केरकेट्टा, नम्रता शर्मा, रेणु मिश्रा, अनुपम श्री, विजय श्रीवास्तव, सोनू कृष्णन और बंटी पेरिवाल आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel