रांची.
रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी ने रविवार को कांग्रेस भवन में दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी. सर्वप्रथम दिवंगत आत्मा की शांति के लिए सर्वधर्म प्रार्थना सभा की गयी. इसमें विभिन्न धर्मों के धर्म गुरुओं ने सामूहिक रूप से प्रार्थना की. इस मौके पर शिबू सोरेन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित परिचर्चा में इतिहासकार डॉ इलियास मजीद ने गुरुजी की जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. वहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने शिबू सोरेन के व्यक्तित्व, उनके संघर्षों और झारखंड राज्य के निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा की. उन्हें एक दूरदर्शी नेता, गरीबों और आदिवासियों के मसीहा और झारखंड के सच्चे जननायक के रूप में याद किया गया.शिबू सोरेन का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति : डॉ राकेश किरण महतो
रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने कहा कि शिबू सोरेन का निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है. उनका जीवन और संघर्ष आने वाली पीढ़ियों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा. श्रद्धांजलि सभा में शहजादा अनवर, राजीव रंजन प्रसाद, ज्योति सिंह मथारू, राजीव रंजन राजू, चंद्र रश्मि पिंगुआ, रमेश पांडेय, शहीद अहम समेत कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के अंत में इलेक्ट्रॉनिक पर्दे पर राहुल गांधी द्वारा निर्वाचन आयोग पर वोट चोरी के आरोप का खुलासा से संबंधित वीडियो प्रसारित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

