22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : बार एसोसिएशन : कई पुराने चेहरों की फिर हुई वापसी, कुछ नये चेहरों को भी मिला मौका

दिन भर गहमा-गहमी के बीच देर रात आया चुनाव परिणाम, राधेश्याम गोस्वामी की फिर हुई वापसी

दिन भर गहमा-गहमी के बीच देर रात धनबाद बार एसोसिएशन के चुनाव का परिणाम आया. चुनाव में मतदाताओं ने कुछ पुराने चेहरों पर फिर से भरोसा जताया. वहीं कुछ नये चेहरों को भी मौका मिला. दो टर्म के बाद राधेश्यम गोस्वामी ने अध्यक्ष पद पर जीत कर वापसी की. वहीं जितेंद्र कुमार ने महासचिव पद पर जीत की हैट्रिक लगाया. दीपक शाह पहली बार कोषाध्यक्ष बने.

उपाध्यक्ष का सबसे पहले आया परिणाम :

सबसे पहले उपाध्यक्ष पद का परिणाम घोषित हुआ. उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी धनेश्वर महतो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुबोध कुमार को 239 मतों से हराया. धनेश्वर महतो को कुल 620 वोट मिले. जबकि, सुबोध कुमार को 381 वोट मिले. दूसरा परिणाम सहायक कोषाध्यक्ष के पद का आया. युवा अधिवक्ता आनंद मिश्रा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी दिवाकर प्रसाद को 51 वोटों से हराया. आनंद मिश्रा को 438, जबकि दिवाकर को 387 वोट मिले. तीसरा परिणाम संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद पर आया. संयुक्त सचिव लाइब्रेरी के पद पर सुभाशीष चटर्जी ने जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र त्रिवेदी को 50 मतों से हराया. चौथा परिणाम संयुक्त सचिव प्रशासन के पद पर आया. अमित कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी गजेंद्र कुमार को 74 वोटों से हराया.

नाराज होकर मतगणना शुरू होने से पूर्व चले गये ऑब्जर्वर

मतगणना शुरू होने से पूर्व ही ऑब्जर्वर संजय विद्रोही धनबाद से निकल गये. जानकारी के अनुसार संजय विद्रोही के साथ किसी प्रत्याशी ने अभद्रता की थी. इससे नाराज होकर वह मतगणना स्थल छोड़कर चले गये. हालांकि, चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. पर्यवेक्षक संजय कुमार विद्रोही, परमेश्वर मंडल व चुनाव पदाधिकारी अयोध्या प्रसाद, कामदेव शर्मा, एसपी सिंह ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी अधिवक्ताओं ने आभार प्रकट किया.

चुनाव परिणाम में एक नजर में

अध्यक्षराधेश्याम गोस्वामी : 890 (जीते)अमरेंद्र कुमार सहाय, उर्फ मुन्ना बाबू : 841 हारेउपाध्यक्ष

धनेश्वर महतो : 620 (जीते)सुबोध कुमार 381 हारेमहासचिवजितेंद्र कुमार : 596 (जीते)विदेश दा : 441 (हारे)कोषाध्यक्ष पददीपक साह : जीतेमुकुल तिवारी:

सहायक कोषाध्यक्षआनंद मिश्रा : 438 (जीते)दिवाकर प्रसाद : 387 (हारे)संयुक्त सचिव प्रशासनअमित कुमार सिंह : 556 (जीते)गजेंद्र कुमार : 482 (हारे)संयुक्त सचिव लाइब्रेरीसुभाशीष चटर्जी : 331 (जीते)नरेंद्र कुमार त्रिवेदी : 281 (हारे)

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel