रांची. पुंदाग स्थित श्री राधाकृष्ण प्रणामी मंदिर में राधा अष्टमी मनायी गयी. कार्यक्रम श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट के सहयोग से हुआ. राधाकृष्ण का शृंगार व झूलन मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. 151 किलो दूध का केसरिया खीर का महाप्रसाद श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया. अन्नपूर्णा महाप्रसाद का भोग 12 बजे मंदिर के पुजारी अरविंद कुमार पांडेय द्वारा लगाया गया. दुर्गा जागरण मंडली व ट्रस्ट के भजन गायकों ने संगीतमय भजन-जागरण किया. श्याम तेरे राधा दीवानी…, राधा रानी लागे प्यारी… जैसे भजन पेश किये गये. उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि प्रणामी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा. देर रात तक 40 हजार से भी अधिक श्रद्धालुओं में दर्शन किये. मौके पर ट्रस्ट के सह संरक्षक विजय कुमार अग्रवाल, निर्मल छावनिका, उपाध्यक्ष निर्मल जालान, राजेंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सज्जन पाड़िया, सुरेश अग्रवाल, सुरेश भगत, सुरेश चौधरी, विशाल जालान, मनीष सोनी, नंदकिशोर चौधरी, विशाल अग्रवाल, संजय सिंघानिया, सुशील नारसरीया, सुनील पोद्दार, महेश पोद्दार, महेंद्र अग्रवाल, विधा देवी अग्रवाल, शोभा जालान, बिमला जालान, प्रमिला पुरोहित, सरोज पोद्दार, उर्मिला पाडिया, सुनीता अग्रवाल, आशा मुंजाल, आशा सिंह, आशा मिश्रा, नंद रानी पाठक, सविता देवी, दीपिका मोतिका, कविता गाडोदिया, निकिता अग्रवाल, मंगला मोदी आदि मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

