10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रास्तेभर होती रही आतिशबाजी, मां के दर्शन के लिए लोगों का लगा रहा तांता

जमशेदपुर. लोको कॉलोनी स्थित पहाड़ी मां मंदिर में मंगलवार को विधि-विधान के साथ पूजा के बाद मां की विदाई के लिए शोभायात्रा निकली गयी. मां अम्मा के रूप में पहाड़ी

जमशेदपुर. लोको कॉलोनी स्थित पहाड़ी मां मंदिर में मंगलवार को विधि-विधान के साथ पूजा के बाद मां की विदाई के लिए शोभायात्रा निकली गयी. मां अम्मा के रूप में पहाड़ी मां की विदाई हुई. लोगों ने मां के पांव पखार कर आशीर्वाद लिया. यात्रा की शुरुआत में जबरदस्त आतिशबाजी के साथ रास्ते में भी जगह-जगह आतिशबाजी होती रही. जिस रास्ते से यात्रा गुजर रही थी मां के दर्शन के लिए लोगों का तांता लग जा रहा था.

शोभायात्रा में देवी-देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं. गाड़ियों में भगवान राम का छोटा रूप रामलला व कई देवी-देवताओं की झांकी थीं. यात्रा के साथ-साथ पैदल बजरंगबली, मां काली की झांकी थी. बजरंगबली गदा के साथ उछलकूद करते तो गले में नरमुंड की माला धारण किये मां काली हाथ में तलवार लेकर रौद्र रूप में थीं. जिसे हर कोई देखना चाह रहा था. साथ में छऊ नृत्य की प्रस्तुति हो रही थी. जिसके जरिये कलाकारों ने जगह-जगह महिषासुर मर्दिनी की प्रस्तुति दी. आंध्र प्रदेश की एक्सपर्ट टीम की देखरेख में आतिशबाजी के बीच श्रद्धालु देर रात गोलपहाड़ी मंदिर पहुंचे, जहां विधि-विधान के साथ मां को जगह दी गयी. अगले वर्ष फिर से आने की विनती के साथ आखिरकार मां को विदाई दी गयी. मुख्य अतिथि विधायक मंगल कालिंदी ने मां से राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना की. इसमें एम गोपाल राव, मनोज कुमार शर्मा, केएम मूर्ति राव, टी भास्कर राव, पी संतोष कुमार, राजकुमार सिंह, पंकज सिंन्हा व अन्य शामिल हुए.

किन्नरों ने मां से मांगा आशीर्वाद

किन्नरों ने भी कई तरह की प्रस्तुति देकर मां का आशीर्वाद लिया. किन्नर अपनी प्रस्तुति के जरिये मां पहाड़ी से कह रही थी कि किसी को भी उनके जैसा (किन्नर) नहीं बनाये. उन्होंने जग कल्याण के लिए मां की प्रार्थना की. ढोल-नगाड़े के साथ शोभायात्रा में रास्ते भर कलाकारों ने विभिन्न लोकनृत्य की प्रस्तुति दी. नृत्य के जरिये लोगों को झारखंड की संस्कृति का दीदार करने का मौका मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें