पंडाल में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत के शौर्य का संदेश देते आयोजक अररिया. गणेश पूजा को लेकर शहर में उत्साह का माहौल है. पूजा पंडालों में भगवान गणेश की आकर्षक प्रतिमा स्थापित कर देशभक्ति पर आधारित ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर पूजा पंडाल बनाया गया है. ऑपरेशन सिंदूर में भारत के शौर्य का संदेश देते हुए अररिया के राम जानकी ठाकुरबाड़ी स्थित गणेश पूजा पांडाल में हमारे देश की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी व विंग कमांडर व्योमिका सिंह की तस्वीर लगी है. गणेश पूजा पंडाल में आये लोग एस-400 मिसाइल को देखकर याद कर रहे हैं कि इसी मिसाइल की मदद से पाकिस्तान की नापाक करतूत को भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. गणेश पूजा को लेकर पंडालों में कई तरह के फूल माला से विधिवत पूजा-अर्चना की गयी है. अररिया आरएस स्थित श्रीराम जानकी ठाकुर मंदिर में पहली बार गणेश पूजा की जा रही है. पूजा कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के थीम का बस इतना मकसद है कि लोगों को राष्ट्रवाद व देश भक्ति के प्रति जागरूक किया जाये व भारत के शौर्य की कहानी हर घर तक पहुंचे. गणेश पूजा महोत्सव को लेकर क्षेत्र में भक्ति व उत्साह का माहौल है. कमेटी की ओर से निर्मित पूजा पंडाल में गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित कर गणेश महोत्सव मनाया गया. पुरोहित कृपा शंकर द्विवेदी, गोबिंद द्विवेदी, मंदीर के पुजारी घनश्याम चौबे ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश व गणपति बप्पा की मूर्ति स्थापित कर शुद्धिकरण, पंचदेव का आवाह्न-पूजन किया व आरती कर पूजा संपन्न की. मौके पर राजू अग्रवाल, निर्मल साह, रमाधर गुप्ता, मनोज भगत, चंदन साह, अर्जुन गुप्ता, राज कुमार, विवेक साह, अजय साह, शंभू शर्मा, संतोष भगत समेत भक्तगण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

