17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सामान्य बोर्ड की बैठक में सफाई एजेंसी का टेंडर रद्द करने का प्रस्ताव पारित

नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे गतिरोध का समाधान कर लिया गया है.

मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे सफाईकर्मी काम पर लौटे

धमदाहा. नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर पिछले कई दिनों से चल रहे गतिरोध का समाधान कर लिया गया है. सोमवार को धमदाहा नगर पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्य पार्षद रानी देवी की अध्यक्षता में सामान्य बोर्ड की बैठक की गयी. बैठक में उपमुख्य पार्षद मीना कुमारी, कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा मुख्य एवं सभी वार्ड पार्षद मुख्य रूप से उपस्थित रहे. धमदाहा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिव्या मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत में पूर्व से कार्यरत एनजीओ सीबीएस फैसिलिटीज की निविदा को रद्द किए जाने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्यरत एनजीओ द्वारा सफाई कर्मियों की विभिन्न मांगो को पूरा नहीं किया गया एवं सफाई कर्मियों का हक मारा गया. इससे सफाई कर्मी अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चित काली हड़ताल पर चले गए. इसके बाद संबंधित एनजीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया एवं सफाई कर्मियों की जायज मांगों को पूरा किए जाने का अल्टीमेटम देते हुए निविदा रद्द करने को सूचित किया. बावजूद इसके एनजीओ सीबीएस फैसिलिटी के संवेदक द्वारा संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने के उपरांत सामान्य बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से निविदा रद्द करने पर सहमति बनी. उन्होंने बताया कि निविदा रद्द करने एवं नयी निविदा होने तक नगर पंचायत की साफ-सफाई की जिम्मेदारी नगर पंचायत कार्यालय के अधीन होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों की मांगों पर विचार किया गया. इसका एनजीओ सीबीएस फैसिलिटीज की लंबित राशि से कटौती कर भुगतान किया जाएगा. इधर, कार्यपालक पदाधिकारी के आश्वासन पर सफाईकर्मी सोमवार से काम पर लौट आए है. बैठक में विजय साह, दीपक कुमार, जितेंद्र सिंह, मो समसूदीन, उर्मिला देवी, बबीता देवी, नूतन देवी, कुमुद रजक, संजीव कुमार, बेबी देवी, नंदन कुमार सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel