31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानमंत्री कार्यक्रम में 11 चिकित्सक की रहेगी तैनाती, छह एंबुलेंस रहेगा उपलब्ध

प्रतिनिधि, मुंगेर . सफियासराय हवाई अड्डा मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. एक और जहां कार्यक्रम स्थल पर 11

प्रतिनिधि, मुंगेर . सफियासराय हवाई अड्डा मैदान में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर रखी है. एक और जहां कार्यक्रम स्थल पर 11 चिकित्सकों और 7 एंबुलेंस की व्यवस्था की है. वहीं दूसरी ओर कार्यक्रम स्थल से 200 मीटर की दूरी पर चयनित मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल पहुंचकर सिविल सर्जन और एसपीजी ने वहां उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में तैनात रहेंगे 11 डाक्टर

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यक्रम स्थल पर 11 विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया है. सिविल सर्जन ने बताया कि विशेषज्ञ डाक्टरों में डा.के रंजन, डा.राम प्रवेश, डा.निरंजन कुमार, डा.रईस, डा.फैजउद्दीन, डा.असीम, डा.बीएन सिंह, डा.किष्टो, डा.रौशन, डा.पंकज सागर, डा.रमण की प्रतिनियुक्ति की गयी. उन्होंने बताया कि सभा स्थल के समीप 7 एंबुलेंस रहेंगा. जिस पर चिकित्सक के साथ स्वास्थ्य कर्मी की प्रतिनियुक्ति करते हुए आवश्यक दवा उपलब्ध करा दिया गया है. बताया गया कि सभा स्थल के समीप 1 एम्बुलेंस, 1 एंबुलेंस कारकेट में, 1 एंबुलेंस मुंगेर इमरजेंसी अस्पताल में, 1 एंबुलेंस कासिम बाजार थाना में बने सेफ हाउस में तथा तीन एम्बुलेंस सभा स्थल के बाहर तैनात रहेंगा.

B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें