प्रमुख संवाददाता, रांची.
प्रदेश भाजपा ने स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी पर निशाना साधा है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने रविवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में दस्तावेज के साथ दावा किया है कि मंत्री के संरक्षण में न केवल टेंडर घोटाला हुआ है, बल्कि टेंडर वितरण में धर्म के नाम पर खुलेआम पक्षपात भी किया गया है. स्वास्थ्य विभाग घोटालों में भी तुष्टीकरण कर रहा है. श्री साह ने बताया कि रांची, दुमका, जामताड़ा, सरायकेला, बोकारो और देवघर जैसे जिलों में स्वास्थ्य विभाग के पिछले एक साल में जारी 11 में से सभी टेंडर रांची के एक ही परिवार की कंपनियों को दिये गये.उन्होंने खुलासा किया कि इस परिवार की तीन अलग-अलग कंपनियां हिंद इंफ्राटेक, भारत सप्लायर्स और ग्लोबल सप्लायर्स एक ही पते पर रजिस्टर्ड हैं और सभी टेंडर इन्हीं के नाम कर दिये गये. इन तीन में से दो कंपनियों में एक ही व्यक्ति डायरेक्टर के रूप में दर्ज है. श्री साह ने कहा कि जेम पोर्टल के क्लॉज 29 के तहत यदि कोई व्यक्ति अलग-अलग कंपनियां बनाकर टेंडर भरता है, तो उसकी सभी कंपनियां तकनीकी रूप से अयोग्य घोषित कर दी जानी चाहिए और उनका बिड रद्द हो जानी चाहिए. लेकिन, यहां उल्टा हुआ. इन कंपनियों को न सिर्फ योग्य घोषित किया गया, बल्कि वर्क ऑर्डर देकर भुगतान तक कर दिया गया. यह कोई संयोग नहीं, बल्कि एक सुनियोजित लूट है. भाजपा ने सरकार से मांग की है कि सभी टेंडरों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाये और मामले की उच्चस्तरीय स्वतंत्र जांच करायी जाये. उन्होंने कहा कि रिम्स-2 की बात भी केवल लूटने के लिए ही की जा रही है. राज्य की जनता को स्वास्थ्य सुविधा देने का कोई इरादा नहीं है. कांग्रेस पार्टी संविधान बचाने की ढोंग करती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

