21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : संविधान बदलने की सोच रखनेवालों के खिलाफ डट कर मुकाबला करें

प्रमुख संवाददाता, रांची.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को राज्य के सभी जिलों में संविधान बचाओ दिवस मनाया. वहीं, रांची के पुराना विधानसभा सभागार में संविधान बचाओ दिवस पर

प्रमुख संवाददाता, रांची.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को राज्य के सभी जिलों में संविधान बचाओ दिवस मनाया. वहीं, रांची के पुराना विधानसभा सभागार में संविधान बचाओ दिवस पर गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संविधान भारतीय लोकतंत्र की आत्मा है. संविधान का मूल स्वरूप व मूल भावना इसकी प्रस्तावना में ही निहित है. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने वालों व संविधान को बदलने की सोच रखने वालों का हमें डटकर मुकाबला करना है.

वित्त मंत्री डॉ राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि संविधान इस देश में रहनेवाले सभी वर्ग, जाति व धर्म के लोगों को समान अधिकार देता है. सरकार की जिम्मेदारी है कि संविधान को सामने रखकर योजनाएं बनाये, लेकिन आज ऐसी स्थिति नहीं है. केंद्रीय सत्ता कुछ लोगों के हाथों में सिमट कर रह गयी है. पूर्व वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में संविधान बदलने के लिए 400 पार का नारा दिया गया. इसके विरोध में कांग्रेस खड़ी है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि केंद्रीय सत्ता द्वारा संविधान द्वारा गठित धर्मनिरपेक्ष ढांचे के ताने-बाने को चकनाचूर कर दिया गया है. भारत की चुनाव प्रणाली को सराहा जाता था, लेकिन आज भारत के निर्वाचन आयोग का चेहरा चुनावी प्रक्रिया की हेराफेरी के रूप में सामने आ रहा है. रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुल सचिव अमर चौधरी ने कहा कि अगर संविधान नहीं होता, तो समाज के वंचितों को उनका हक नहीं मिलता. कार्यक्रम का संचालन अमूल्य नीरज खलखो व धन्यवाद ज्ञापन रमा खलखो ने किया. इससे पहले संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व संविधान सभा के सभापति रहे डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक पाठ के साथ सभा का समापन हुआ. कार्यक्रम में अशोक चौधरी, लाल किशोर नाथ शाहदेव, आलोक दुबे, सोनाल शांति, विनय सिन्हा दीपू, आभा सिन्हा, डॉ राकेश किरण महतो, निरंजन पासवान, राजेश सिन्हा, राकेश किरण महतो, सूर्यकांत शुक्ला, सुरेन राम, संजय कुमार, जफर इमाम, अख्तर अली, सुनील सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Satish Singh
Satish Singh
25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं. फिलहाल में प्रभात खबर में प्रमुख संवाददाता के पद पर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति व ज्यूडिशरी से जुड़ी कई खबरें चर्चित रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel