21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : कार्यकर्ताओं से संवाद कर किया जायेगा जिलाध्यक्ष का चयन : नेताम

वरीय संवाददाता, रांची.

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन के बाद कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान को पूरे देश में चलाने का निर्णय

वरीय संवाददाता, रांची.

कांग्रेस की राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने कहा कि अहमदाबाद अधिवेशन के बाद कांग्रेस पार्टी ने संगठन सृजन अभियान को पूरे देश में चलाने का निर्णय लिया है. मुझे रांची जिला ग्रामीण का पर्यवेक्षक बनाकर यहां भेजा गया है. मैं पंचायत स्तर से लेकर प्रखंड और विधानसभा स्तर तक सभी कार्यकर्ताओं से परामर्श करूंगी और उसी आधार पर नये जिला अध्यक्ष का चयन सुनिश्चित करूंगी. साथ ही कार्यकारिणी समितियों का गठन तथा राजनीतिक मामलों की समितियां बनायी जायेंगी, ताकि स्थानीय, प्रांतीय और राष्ट्रीय मुद्दों पर सुव्यवस्थित राजनीतिक चर्चा हो सके. श्रीमती नेताम गुरुवार को प्रेस क्लब में संगठन सृजन अभियान के तहत रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक को संबोधित कर रही थीं.

उन्होंने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सत्ता का विकेंद्रीकरण करना और एसटी, एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिला एवं युवा कार्यकर्ताओं को नेतृत्व का अवसर प्रदान करना है. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे बढ़-चढ़कर इस अभियान में हिस्सा लें और ऐसे नेताओं की पहचान करें, जिनमें कांग्रेस की विचारधारा, दूरदर्शिता एवं नेतृत्व क्षमता हो. कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने असम दौरे का अनुभव साझा करते हुए बताया कि वहां कांग्रेस पार्टी पंचायत स्तर तक बेहद मजबूत है. उन्होंने कहा कि असम में पंचायत स्तर की रैलियों में लगभग 20,000 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहती है. झारखंड में भी इसी तरह संगठन को मजबूत करने की दिशा में कदम उठाये जा रहे हैं. इस अवसर पर बंधु तिर्की, शहजादा अनवर, विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, जिला पर्यवेक्षक परविंदर सिंह सहित कई नेताओं ने प्रखंड अध्यक्षों, मंडल अध्यक्षों और कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को संबोधित किया. अध्यक्षता व संचालन ग्रामीण जिलाध्यक्ष राकेश किरण महतो ने किया. कार्यक्रम में विधायक दल के उपनेता राजेश कच्छप, विधायक सुरेश बैठा, सतीश पॉल मुंजनी, बेलस तिर्की, सुनील सहाय, माधो कच्छप, सुनील उरांव, राजीव रंजन राजू, नागेंद्र नाथ आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Satish Singh
Satish Singh
25 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में हूं. फिलहाल में प्रभात खबर में प्रमुख संवाददाता के पद पर कार्य कर रहा हूं. मेरी राजनीति व ज्यूडिशरी से जुड़ी कई खबरें चर्चित रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel