बरौली . ग्रामीण विकास और कृषि विभाग के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को बरौली पहुंचे और बरहीमा स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने विधानसभा चुनाव को धर्म और अधर्म की लड़ाई करार दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष की सरकार जंगलराज थी. सड़कें गड्ढों में तब्दील थीं, विद्यालय न होकर चरवाहा विद्यालय खोले गये और साढ़े नौ हजार करोड़ का चारा घोटाला हुआ. महिलाएं असुरक्षित थीं और शिक्षा व्यवस्था चौपट थी. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने बिहार को विकास के रास्ते पर खड़ा किया. अब महिलाओं को नौकरियां और जनप्रतिनिधित्व में स्थान मिला, मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज खोले गए और युवाओं के रोजगार के लिए विशेष योजनाएं लागू हुई हैं. उन्होंने कहा कि जंगलराज में महिलाएं अबला थीं, परंतु नीतीश सरकार में महिलाएं सबला बन गयी हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दोनो हीं विपक्षी नेता झूठे वादे कर रहे हैं और जनता उनके छल में नहीं फंसना चाहिए. उन्होंने पहलगाम कांड का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने आतंक का खात्मा कर दिखाया. उन्होंने आश्वासन दिया कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की सरकार पुनः बनेगी तो किसानों, महिलाओं और युवाओं के सामाजिक और आर्थिक विकास के अवसर बढ़ेंगे और परिवारवाद का खात्मा होगा. सभा को राज्य मंत्री हरि सहनी, पूर्व सांसद संजय पासवान, भाजपा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी और रामबाबू चौहान सहित कई नेताओं ने संबोधित किया. सभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गिरि उर्फ मंटू गिरि ने की, जबकि मंच संचालन विधान सभा चुनाव प्रभारी राजू सिंह ने किया. शिवराज सिंह चौहान ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आने वाले चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

