प्रमुख संवाददाता, रांची.
झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने मंगलवार को बताया कि घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों, एइआरओ, इआरओ और डीइओ कार्यालयों में मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है. साथ ही मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को मतदाता सूची की हार्ड व सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध करा दी गयी है.निर्वाचन सदन में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत घाटशिला क्षेत्र में 1200 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केंद्रों का युक्तीकरण किया गया है. इसके बाद क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 300 हो गयी है. इस संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर आवश्यक कार्रवाई पूरी की गयी है. उन्होंने बताया कि मतदाता सूची का प्रारूप दो सितंबर को प्रकाशित कर दिया गया है. इसके खिलाफ दावा और आपत्तियां 17 सितंबर तक दाखिल की जा सकती हैं. मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-छह, नाम हटाने के लिए फॉर्म-सात और संशोधन के लिए फॉर्म-आठ भर कर जमा किये जा सकते हैं. मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 29 सितंबर को किया जायेगा. श्री रवि कुमार ने घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे सूची में अपना नाम अवश्य जांच लें. जिनका नाम अब तक शामिल नहीं हुआ है, वे संबंधित फॉर्म भरकर इसे जोड़वायें और उपचुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. इस अवसर पर संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुबोध कुमार और उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी देवदास दत्ता भी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

