महिला सुरक्षा के लिए पिंक बूथ और सीसीटीवी निगरानी
हावड़ा. दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हावड़ा सिटी पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. गुरुवार को शिवपुर पुलिस लाइन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पुलिस आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि हावड़ा शहर में मालवाहक वाहनों की आवाजाही पहले ही नियंत्रित कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि पूजा के दिनों में दोपहर दो बजे से शहर की मुख्य सड़कों पर टोटो की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा. पूजा के दौरान लगभग 2,500 पुलिसकर्मी तैनात होंगे. इनमें पुलिस कांस्टेबल, अधिकारी, महिला कांस्टेबल और अस्थायी होमगार्ड शामिल हैं. पूजा मंडप और आसपास के इलाके की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जायेगी. सिटी पुलिस के पास क्षेत्र में लगभग 2,000 सीसीटीवी हैं, जिनकी जांच पहले ही की जा चुकी है. हावड़ा सिटी पुलिस के क्षेत्र में इस वर्ष 1,486 दुर्गा पूजा आयोजित हो रही हैं. इनमें 81 प्रमुख पूजा हैं, जहां भारी भीड़ उमड़ती है. बेलूड़ मठ के लिए 63 इंस्पेक्टर और एसआइ रैंक के अधिकारी तैनात रहेंगे. पुलिस आयुक्त ने बताया कि मेट्रो ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की संभावना है, इसलिए रेल पुलिस के साथ हावड़ा स्टेशन मेट्रो और हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन पर भी पुलिस की तैनाती रहेगी. महिला सुरक्षा के लिए विभिन्न स्थानों पर पिंक बूथ बनाये गये हैं.
इनमें 208 महिला स्वयंसेवक, 149 महिला कांस्टेबल और 11 महिला अधिकारी तैनात होंगी.
डीसी ट्रैफिक सुजाता कुमारी वीणापानी ने कहा कि प्रमुख सड़कों पर दर्शनार्थियों के लिए मालवाहक वाहनों की आवाजाही नियंत्रित की जा रही है. इससे श्रद्धालु पूजा ठीक से देख सकेंगे. पुलिस ने आश्वस्त किया कि सिटी पुलिस पूरे हावड़ा में श्रद्धालुओं की मदद और सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

