18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

असामाजिक तत्वों व अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की रहेगी कड़ी नजर

रजौन थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई.

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक बांका/रजौन. रजौन थाना परिसर में बुधवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित हुई. पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार व थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा पूजा समितियों के सदस्यों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों से पर्व को शांति, सौहार्द और पारस्परिक सहयोग की भावना के साथ मनाए जाने की अपील की गयी. अधिकारियों ने कहा कि हुड़दंग करने वालों, असामाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की नज़रें रहेगी. अफवाह फैलाने वालों को बख्सा नहीं जायेगा. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. मेला और पूजा पंडालों में पुलिस बल सादे लिबास में तैनात रहेगी. ताकि चोर उचक्कों पर नजर रखी जा सके. संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पूजा समिति के पदाधिकारियों को विभागीय गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है. बैठक में पूजा समिति के सदस्यों सहित, मुख्य रूप से जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, ओढ़हरा पंचायत के मुखिया प्रवीण कुमार सिंह, धौनी-बामदेव मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह उर्फ टिंकू सिंह, खैरा सरपंच उत्तम कुमार शर्मा, संझा श्यामपुर सरपंच प्रतिनिधि मनोज कुमार मिश्रा, रजौन मेला समिति से बिंदेश्वरी प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel