17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घर से नकद व गहने चोरी मामले में अपराधी को पुलिस ने भेजा जेल

अमौर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई पुलिस छापेमारी में चोरी के मामले में एक शातिर को गिरफ्तार किया गया.

अमौर. अमौर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई पुलिस छापेमारी में चोरी के मामले में एक शातिर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार शातिर मो सरफराज उर्फ झरिया साकिन अमौर, वार्ड आठ, थाना अमौर, जिला पूर्णिया का बताया गया. थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में अमौर नगर पंचायत के वार्ड आठ, अलीगंज टोला की एक महिला शहनाज पति स्व कैय्युम ने दिनांक 12 अगस्त 2025 को दो नामजद अभियुक्तों के खिलाफ अमौर थाना कांड संख्या 353/25 के तहत चोरी का मामला दर्ज कराया गया था. मामले में महिला शहनाज ने बताया कि वह अत्यंत गरीब महिला है और हाट बाजार में पापड़ बेच कर अपनी गूंगी बेटी की परवरिश करती है. दिनांक 11 अगस्त 25 की रात में उसके घर की खिड़की तोड़कर दो शातिर मो समीर व मो सरफराज उर्फ झरिया साकिन नगर पंचायत अमौर, वार्ड आठ, थाना अमौर उसके घर में घुस आये और घर में रखे पांच हजार रुपये नगद व उसकी बेटी के गहने चांदी के हार, पायल, कान के बाली आदि चोरी कर भाग निकले. इससे पहले उसके बेटे मो हसनेन की साइकिल चोरी हुई और उसी गांव के मो फिरोज के लोहे की सरिया की चोरी हुई थी. इस चोरी में भी उक्त दोनों शातिर का हाथ रहा. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त मो सरफराज उर्फ झरिया को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और कांड से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel