21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सेहत से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं, करें कठोर कार्रवाई

Playing with health will not be tolerated, take strict action

डीएम ने दिये निर्देश, खाद्य सामग्री में मिलावट की नियमित निगरानी हो जांच अभियान करें तेज, गड़बड़ी करनेवालों से 4.50 लाख जुर्माना वसूल वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दशहरा, दीपावली, छठ के मद्देनजर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने आम नागरिकों को मानक के अनुरूप शुद्ध व गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सख्त निर्देश जारी किये हैं. उन्होंने कहा है कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की मिलावट या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ऐसा करनेवालों पर कड़ी कार्रवाई करें. उन्होंने सीएस को निर्देश दिया है कि फूड इंस्पेक्टरों के जरिये सतत व प्रभावी निरीक्षण अभियान चलाया जाय. संदिग्ध खाद्य सामग्री का नमूना लेकर विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.सीएस ने बताया कि नियमित निरीक्षण किया जा रहा है. अगस्त 25 तक 126 खाद्य सामग्री के नमूने लिए गये हैं जिनमें से 9 नमूने अपमिश्रित/ मिलावटी मिले. दोषी व्यापारियों के विरुद्ध विधिक प्रक्रिया अपनायी जा रही है. जांच में गड़बड़ी पकड़े गये छह के विरुद्ध न्याय निर्णायक पदाधिकारी के न्यायालय में मामले दर्ज किये गये हैं. इसके अलावा 83 मामले दर्ज है, जिसमें 28 का निष्पादन हुआ, 61 विचाराधीन हैं. दोषियों से 4.50 लाख जुर्माने की वसूली हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel