21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जामुड़िया में पानी की किल्लत से त्रस्त लोगों ने जाम किया एनएच-60

लगभग 30 मिनट तक चले इस प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई.

प्रशासन से की गयी पानी का टैंकर बढ़ाने की मांग

जामुड़िया. सोमवार को जामुड़िया के खासकेंदा काली मंदिर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-60 (रानीगंज-सिउड़ी रोड) पर पानी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. उस दौरान महिलाओं ने हाथों में बाल्टी व अन्य बर्तन लेकर सड़क जाम कर दी. लगभग 30 मिनट तक चले इस प्रदर्शन के कारण सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई. खबर पाते ही जामुड़िया थाने की केंदा चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. हालांकि, लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. डोबराना ग्राम पंचायत के प्रधान दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि पिछले दो माह से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने सड़क जाम करने का फैसला किया.

प्रधान ने आगे बताया कि डोबराना ग्राम पंचायत अंचल में आठ ग्राम हैं, पर पानी की कमी से सिर्फ चार टैंकर जल ही लाया जाता है, जो लोगों की जरूरतों को देखते हुए नाकाफी है. उन्होंने प्रशासन से कम से कम छह टैंकर पानी की आपूर्ति करने की अपील की.

प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए डोबराना ग्राम पंचायत के उप प्रधान ब्रजेश पांडेय ने उनसे बातचीत की और उन्हें जामुड़िया बीडीओ कार्यालय जाकर अपनी मांग रखने का निर्णय लेने के लिए राजी किया इसके बाद जाकर लोगों ने सड़क से जाम हटाया और यातायात सामान्य हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel