9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पछुआ हवा के प्रभाव से ठंड का होने लगा असर, छाया कोहरा

गोगरी. लगातार पछुआ हवा के प्रवाह के कारण अनुमंडल क्षेत्र में ठंड में इजाफा होने लगा है. शनिवार को सुबह 10:00 बजे तक कोहरा छाया था. उसके बाद भी धूप

गोगरी. लगातार पछुआ हवा के प्रवाह के कारण अनुमंडल क्षेत्र में ठंड में इजाफा होने लगा है. शनिवार को सुबह 10:00 बजे तक कोहरा छाया था. उसके बाद भी धूप खिली भी तो धूप अपना प्रभाव नहीं छोड़ पा रही थी. कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 24 घंटे के बाद दिन एवं रात के तापमान में कमी आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि शनिवार को रात का तापमान लुढककर 16 डिग्री पर आने की संभावना है, जबकि दिन के तापमान में गिरावट होने के साथ 28 डिग्री पर आने की संभावना है. इसका असर रविवार को भी देखेंगे को मिलेगा रविवार को सुबह एवं शाम में घना कोहरा छाये रहने की उम्मीद है. वहीं आसमान साफ एवं मौसम शुष्क बना रहेगा. तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी अनुमंडल क्षेत्र के तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री से नीचे आ गया है, जिससे रात में ठंड का अहसास होने लगा है. वहीं इसके विपरीत अधिकतम तापमान अभी भी सामान्य से ऊपर बना हुआ है. शनिवार को अधिकतम तापमान जहां शुक्रवार की अपेक्षा दो डिग्री घटकर 28 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री रहा. इस दौरान 6 से 15 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel