जिले में टीबी के बढ़ते संक्रमित मरीजों को देख उपलब्ध हुई ट्रुनेट मशीनफोटो-23- शहर के बौलिया पीएचसी में टीबी की जांच करते कर्मी. प्रतिनिधि, सासाराम सदररोहतास जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए पंचायत स्तर पर कार्यक्रम व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ ही प्रखंड स्तर पर शिविर लगा कर टीबी मरीजों की स्क्रीनिंग कर इलाज किया जा रहा है. इस क्रम में जिले में मिल रहे टीबी मरीजों की संख्या को देख विभाग चिंतित है. जिले के टीबी मरीजों को लगातार चिह्नित किया जा रहा है. इसमें हर माह जिले में करीब ढाई सौ टीबी मरीज मिल रहे हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने शहरी पांचों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ट्रुनेट मशीन को उपलब्ध करा टीबी मरीजों के स्वास्थ्य की जांच प्रारंभ कर दी. शहरी क्षेत्र अंतर्गत डेहरी प्रखंड में दो और सासाराम में तीन शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं. इन सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी मरीज की जांच का दायरा बढ़ाने के लिए ट्रुनेट मशीन की उपलब्धता करायी गयी है. पहले इन केंद्रों पर आने वाले टीबी के संदिग्ध मरीजों को जांच के लिए सासाराम सदर अस्पताल या डेहरी अनुमंडल अस्पताल भेजना पड़ता था. लेकिन, पीएचसी में जांच की व्यवस्था होने से लोगों को अपने घर के नजदीक ही टीबी जांच कराने में सहूलियत होगी.
प्रति माह 250 से अधिक मिल रहे हैं मरीज
सरकार ने 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य रखा है. जिसके के तहत अधिक से अधिक टीबी मरीजों की पहचान कर उनका इलाज किया जा रहा है. टीबी जांच का दायरा बढ़ाने के साथ निजी क्लिनिकों से टीबी मरीजों का आंकड़ा लेने के बाद हर महीने टीबी के मरीजों का सही आंकड़ा उपलब्ध हो पा रहा है और हर माह ढाई से तीन सौ मरीज चिन्हित किए जा रहे हैं. मरीजों का सही आंकड़ा मिलने और नए टीबी मरीजों की पहचान होने से उनके इलाज में सहूलियत हो रही है.शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बढ़ी एक और सुविधा
जिला शहरी स्वास्थ्य सलाहकार तारिक अनवर ने बताया कि जिले में पांच शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूरी तरह से क्रियाशील है. सासाराम स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र बौलिया को बिहार इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर ओपीडी सहित कई सुविधाओं के लिए एनक्वास सर्टिफाइड भी किया गया है. सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य में पर प्रतिदिन ओपीडी के साथ कई प्रकार की पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा मौजूद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है