पाकुड़. जिले में मौसम ने करवट ले ली है. सोमवार को दिन भर धूप नहीं खिले. धूप नहीं निकलने से लोगों को ठंड का एहसास होने लगा. शाम होते ही तापमान में गिरावट होने लगी. सोमवार को दिन का तापमान करीब 19 डिग्री रहा. वहीं शाम के समय में यह 16 डिग्री तक पहुंच गया. तापमान में गिरावट होने से लोग गर्मी ऊनी वस्त्र पहनकर बाजार निकले. ठंड को देखते हुए चौक-चौराहा पर ऊनी वस्त्र के दुकान लग गए हैं. व्यवसाय करने वालों की माने तो ठंड बढ़ने से ही कंबल की बिक्री होती है. इसके साथ कई ऊनी वस्त्र भी दुकान में मंगाए गए हैं. उम्मीद है कि इस वर्ष ठंड में व्यवसाय अच्छा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

