मुजफ्फरपुर.
सदर के मॉडल अस्पताल में मरीजों काे बेहतर इलाज की सुविधा मिले, इसके लिए अधीक्षक ने ओपीडी का निरीक्षण किया. सुबह दस बजे कई ओपीडी में डॉक्टर नहीं थे. आंख, कान, हड्डी, मानसिक रोग की ओपीडी में डॉक्टरों को फोन कर बुलाना पड़ा. आधे घंटे बाद डॉक्टर पहुंचे और मरीजों का इलाज शुरू हुआ. अधीक्षक बाबू साहब झा ने कहा कि कहा कि डॉक्टरों से कहा गया है कि वे समय पर ओपीडी में आयें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

