पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र की कुंजबोना पंचायत के दहजोरिया गांव में शुक्रवार को वज्रपात से एक अधेड़ व्यक्ति नीमचंद सोरेन (52) पिता स्व नन्दलाल सोरेन की मौत हो गयी. इस संबंध में परिजनों ने बताया कि निमचंद सोरेन दोपहर को अपने घर के आंगन में बने देहारी पर बैठे थे. इसी दौरान बारिश होने लगी. इस क्रम में जोरदार आवाज के साथ बिजली कड़की, जिससे वह वज्रपात की चपेट में आ गया. परिजनों ने बताया कि आंगन में जिस जगह बिजली गिरी वहां पर सीमेंटेड जमीन में गड्ढा बन गया. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना मुखिया को दी. वहीं, मुखिया लाल किशोर सोरेन ने मामले की जानकारी पालोजोरी थाना व एंबुलेंस को दी. सूचना पाकर एंबुलेंस गांव पहुंची और निमचंद सोरेन को पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सा पदाघिकारी डॉ नित्यानंद चौधरी ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी साधौनी किस्कू व एक पुत्र छोड़ गया है. घटना के बाद से ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में मुखिया लाल किशोर सोरेन ने बताया कि मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता मिले इसके लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. मृतक को आपदा राहत कोष के तहत मिलने वाली सरकारी सहायता के अलावा मृतका की पत्नी को विधवा पेंशन की स्वीकृति दिलायी जायेगी. हाइलार्ट्स : पालोजोरी के कुंजबोना पंचायत के दहजोरिया गांव की घटना बारिश के समय अपने आंगन के देहरी में बैठा था अधेड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

