11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो बाइकों के बीच भिड़ंत में एक की मौत, तीन गंभीर

पुलिस ने मृतक की पहचान सांतुड़ी थाना क्षेत्र के पोराडीहा गांव के निवासी देबू हेम्ब्रम(54) के रूप में की.

पंचेत सरबड़ी रोड पर पुरुलिया इस्पात कारखाने के पास हुआ हादसा नितुरिया. नितुरिया थाना क्षेत्र में पंचेत सरबड़ी पंचेत रोड पर झंका मोड़ के पास पुरुलिया इस्पात कारखाना के सामने सड़क हादसे में अधेड़ की मौके पर ही मौत गयी. जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दो मोटरसाइकिलों के बीच आमने-सामने की टक्कर हुई. पुलिस ने मृतक की पहचान सांतुड़ी थाना क्षेत्र के पोराडीहा गांव के निवासी देबू हेम्ब्रम(54) के रूप में की. रविवार रात हुए हादसे में मृतक की पत्नी भारती हेम्ब्रम और नितुरिया थाना क्षेत्र के पचरा गांव के निवासी संजीत मोदी तथा साहेब राउत गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक देबू हेम्ब्रम रविवार को नितुरिया थाना क्षेत्र के चालमारा स्थित अपने ससुराल से पत्नी को बाइक पर लेकर घर वापस लौट रहे थे. दूसरी ओर से दोनों युवक बाइक पर आ रहे थे. दोनों के बीच सीधी टक्कर हुई. जिसमें देबू हेम्ब्रम की मौत हो गयी. तीनों घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत हरमाडीह ब्लॉक हेल्थ सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर के एक निजी अस्पताल और रघुनाथपुर हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel