: तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का समापन-सीआइडी की दारोगा किरण पंडित एकल में रही रनर अपरांची. सीआइडी मुख्यालय में आयोजित तीन दिवसीय क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट-2025 का सोमवार को समापन हो गया. सीआइडी डीआइजी चंदन कुमार झा के नेतृत्व में प्रतियोगिता 28 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में सीआइडी, एसीबी, एसटीएफ, विशेष शाखा और रेल के प्रतिभागियों ने भाग लिया. रेंज स्तर के इस प्रतिस्पर्धा में सीआइडी के एसआइ निशांत कुमार एकल प्रतियोगिता में चैंपियन रहे. जबकि सीआइडी की ही एसआइ किरण पंडित रनर अप रहीं. चयनित प्रतिभागी आगामी होने वाले राज्य स्तरीय पुलिस ड्यूटी मीट में शामिल होंगे.समापन समारोह में एसपी पूज्य प्रकाश, एएसपी दीपक कुमार, डीएसपी नवल प्रसाद किशोर के अलावा शिव गोप, असीत कुमार मोदी, संतोष सुधाकर, डॉ रॉबिन एनीगोंज सहित अन्य मौजूद थे.
डोरंडा कॉलेज में समस्याओं को लेकर प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
रांची. डोरंडा कॉलेज रांची के छात्रों ने सोमवार को बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. प्राचार्य को सौंपे गये ज्ञापन में अबुआ अधिकार मंच के महासचिव दिवाकर प्रजापति प्राचार्य को समस्याओं के बारे में जानकारी दी गयी है. छात्रों ने आइडी कार्ड वितरण में विलंब, साइंस ब्लॉक के गेट बंद होने, पेयजल और शौचालय की समस्या को लेकर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की. दिवाकर प्रजापति ने बताया कि सत्र 2024–28 की सेमेस्टर-1 परीक्षा दो अगस्त से शुरू हो चुकी है, लेकिन अब तक छात्रों को आइडी कार्ड उपलब्ध नहीं कराये गये हैं. इसके कारण परीक्षाओं व अन्य कार्यों में उन्हें लगातार दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सारी बातों को सुनने के बाद प्राचार्य ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं पर गंभीरता से विचार किया जायेगा और जल्द समाधान करने का प्रयास होगा. वहीं, छात्रों ने कहा कि 15 दिनों के अंदर समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया, तो छात्र संगठन आंदोलन को बाध्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

