हाजीपुर. हाजीपुर के हेला बाजार स्थित शुक्लाइन मंदिर परिसर में रविवार को पासवान समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमे बड़ी संख्या में समाज के लोग, पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड पार्षद और बुद्धिजीवी शामिल हुए. सम्मेलन की शुरुआत डा भीमराव आंबेडकर और वीर चौहरमल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की गई. सम्मेलन में शिक्षा, बेरोजगारी और सामाजिक एकता जैसे मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई. सम्मेलन का अध्यक्षता मनोरंजन पासवान ने करते हुए कहा कि समाज में शिक्षा और संगठन की आवश्यकता पर बल देना होगा. वर्तमान समय में जागरूकता और शिक्षा ही समाज के सशक्तिकरण का सबसे बड़ा आधार है. साथ ही वीर चौहरमल के आदर्शों को आत्मसात करने और सामाजिक एकता बनाए रखने का आह्वान किया गया और एकजुट होकर समाज की बेहतरी के लिए संघर्ष करने पर निर्णय हुआ. बैठक में सरपंच दिलीप पासवान, गोपाल पासवान, वार्ड पार्षद शिव भगत, पंचायत समिति सदस्य सुनीता देवी, विनोद पासवान, संजीव पासवान, रंजीत पासवान, नरेंद्र पासवान, रणधीर पासवान, संतोष पासवान, अर्जुन पासवान सहित सैकड़ो लोग उपस्थित हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

